Virat Kohli accidently throws Helmet on the Pitch in Chennai, left angry at Gill |वनइंडिया हिन्दी

2021-02-15 161


Indian captain Virat Kohli was was found furious at Shubman Gill and not for his batting. On the Day 2 of the second Test between India and England Kohli accidentally lobbed a helmet onto the pitch. While on the eye it looked completely unintentional from the Indian skipper.

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए और पूरी टीम महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑफ स्पिनर ने अपने करियर में 29वीं बार पांच विकेट झटके।


#ViratKohli #RohitSharma #ShubmanGill